दंतेवाड़ा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दन्तेवाड़ा से प्रदेश के किसानों को फसल में हुए नुकसान के लिए 297 करोड़ रूपए की फसल बीमा दावा राशि का ऑनलाइन वितरण किया. जिससे राज्य के 1 लाख 44 हजार 966 किसानों को वर्ष 2021-22 में रबी फसलों को हुए नुकसान के लिए दावा राशि मिली है. जिसके बाद एक बार फिर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.इस दौरान सीएम ने सभी किसान भाईयों को विश्वास दिलाया है कि सरकार उनके साथ हर मुश्किल वक्त में खड़ी (CM Bhupesh distributed the amount of crop insurance) है.
दंतेवाड़ा की बदल रही है तस्वीर : सीएम ने इस दौरान कहा कि ''दंतेवाड़ा की यात्रा होश संभालने से कर रहा हूं. महेंद्र कर्मा जी से मित्रता ने यहाँ के दौरे बढ़ाएं. दंतेवाड़ा आने का कोई अवसर चूकता नही हूं. मुझे ख़ुशी है कि दंतेवाड़ा में परिवर्तन दिख रहा है. अब दंतेवाड़ा में लोग आ-जा रहे हैं. आवागमन की सुविधा बढ़ गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर अब शांति की ओर लौट रहा है. पुलिस की पेट्रोलिंग भी बढ़ी है. एक समय में गोली धमाके की चर्चा आम थी, लेकिन अब डेनेक्स और दूसरी चीजों के लिए जाना जा रहा है.''
वनोपज कलेक्शन का तरीका बदला :सीएम ने कहा (CM Bhupesh in Dantewada) कि''हमने महुआ कलेक्शन का तरीका बदला, महुआ इंग्लैंड जाने लगा है, 116 रुपए में बिक रहा है. बस्तर प्राकृतिक सौंदर्य, भाई-चारे की जगह है. दंतेश्वरी मंदिर, दशहरा मुर्गा-लड़ाई के लिए प्रसिद्ध था. अब लोग खून-खराबे से ऊब गए हैं. शांति की ओर लौट रहे हैं. भेंट-मुलाकात ने नए अनुभव दिए हैं, लोगों ने अपनी भावनाएं साझा की है. लोगों की सोच की उड़ान तेज हुई है. हमारी सरकार व्यक्ति विकास पर जोर दे रही है.''
कांग्रेस ने विकास के लिए किया काम :सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा कि ''हमने व्यक्ति के विकास पर काम किया. सुपोषण, रोजगार, सुरक्षा के लिए काम किया लोगो की आय में बढ़ोतरी करना, कोदो कुटकी रागी की खरीदी की व्यवस्था की रोजगार से जोड़ने 7 की जगह 65 लघु वनोपज खरीद रहे हैं. उनकी प्रोसेसिंग कर रहे हैं. अमचूर , महुआ में वेल्यु एडिशन किया गया रेट बढ़ा तो लोगो को फायदा हुआ. जैविक खेती के क्षेत्र में जिला दंतेवाड़ा अग्रणी बनने जा रहा है. पांचवा एमओयू हुआ है अब ब्रिटेन अमेरिका में भी दंतेवाड़ा में बने कपड़े जाएंगे. जिससे लोगों की आय में वृद्धि होगी.''