छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में नक्सलियों पर सुरक्षाबलों का टूटा कहर, हार्डकोर नक्सली कमांडर जगदीश के तीन खूंखार माओवादी ढेर

Security forces action on Naxalites in Dantewada छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की अगुवाई में बीजेपी की सरकार बनी है. साय सरकार के आने के बाद नक्सलियों पर नकेल कसने का काम शुरू हो गया है. दंतेवाड़ा में रविवार को हुए एनकाउंटर में तीन इनामी नक्सली मारे गए हैं. पढ़िए दंतेवाड़ा एनकाउंटर की डिटेल स्टोरी, Dantewada three dreaded Maoists killed, Naxalite commander Jagdish fellow Maoist killed

Security forces action on Naxalites in Dantewada
दंतेवाड़ा में नक्सलियों पर सुरक्षाबलों का टूटा कहर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 11:43 PM IST

दंतेवाड़ा में नक्सलियों पर सुरक्षाबलों का टूटा कहर

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में लाल आतंक पर सुरक्षाबलों ने रविवार को करारा प्रहार किया. यहां रविवार को सुरक्षाबलों को इनपुट मिला की दंतेवाड़ा और सुकमा की सीमा पर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. खुफिया जानकारी पर कटेकल्याण क्षेत्र के तुमकपाल और डब्बाकुना में सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग के लिए पहुंची. इस टीम में डीआरजी और बस्तर फाईटर्स BFR के साथ सीआरपीएफ CRPF की टुकड़ी थी. तुमकपाल इलाके में पहुंचने के बाद माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी माकूल जवाब दिया. जिसमें तीन खूंखार नक्सलियों की मौत हो गई.

हार्डकोर नक्सली कमांडर के गढ़ में घुसी फोर्स: दंतेवाड़ा में रविवार को खूंखार नक्सली कमांडर जगदीश के गढ़ में सिक्योरिटी फोर्स की टीम घुसी. यहां सुरक्षाबलों की टीम ने इनामी नक्सली लक्ष्मण कोहरामी के साथ दो माओवादियों को मौत की नींद सुला दिया. आस पास के इलाकों में सर्चिंग अभियान जारी है. सिक्योरिटी फोर्स की टीम मुस्तैदी से इलाके में सर्च ऑपरेशन और नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. आगे सर्च ऑपरेशन में और भी खुलासा हो सकता है. सुरक्षाबलों की रणनीति के बाद नक्सलियों को मैदान छोड़कर भागना पड़ा. मारे गए तीनो नक्सली 30 से अधिक नक्सल वारदात में शामिल थे.

"फोर्स अभी भी जंगल में है. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जवानों के लौटने के बाद पूरी स्थिति का पता चल पाएगा": दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन

मारे गए नक्सलियों के नाम

  1. एलओएस कमांडर लक्ष्मण कोहरामी
  2. कांगेरघाटी एरिया कमेटी सदस्य सोमा माड़वी

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में अभी और भी अपडेट आ सकते हैं.क्योंकि इलाके में सर्चिंग अभिायन जोरों पर है. मुठभेड़ में मिली सफलता के बाद सुरक्षाबलों के हौसले बुलंद है. इसके साथ ही बस्तर में लाल आतंक पर प्रहार जारी है

नए साल से पहले बीजापुर में नक्सली साजिश डिकोड, सुरक्षाबलों के वैन को उड़ाने की थी प्लानिंग
बस्तर में नक्सलियों का उत्पात, सुकमा में माओवादियों ने वाहनों में लगाई आग, बीजापुर में सड़क यातायात किया बाधित
सीएम विष्णुदेव साय की नक्सलियों को चेतावनी , अब छत्तीसगढ़ में होगी आर पार की लड़ाई !
Last Updated : Dec 25, 2023, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details