दंतेवाड़ा: शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज ने निलंबन की कार्रवाई की है. एसडीएम के मुताबिक जारम स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान को साल 2020-21 में धान उपार्जन के लिए 3151 नग बारदाना जमा करना था. लेकिन इस दुकानदार ने सिर्फ 1976 बारदाने जमा कराए. जो सरकारी आदेश की अवहेलना है. पीडीएस के बारदाने को धान खरीदी के लिए इस्तमाल करने और अन्य कामों के लिए विक्रय करने पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है.
बारदाने जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई
खाद्य अधिकारी प्रकाश कुमार भारद्वाज, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश मिश्रा और खाद्य अधिकारी प्रकाश कुमार भारद्वाज ने निलंबन की कार्रवाई की है. दुकानों पर अनियमितता बरतने के कारण यह कार्रवाई की जा रही है. खाद्य अधिकारी प्रकाश कुमार भारद्वाज के मुताबिक, जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों को सख्त हिदायत दी जाती है कि शेष बारदाने जमा करें. वर्ना लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.