छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: SP की पत्नी और बेटे की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव, परिवार होम आइसलेट - SP Abhishek Pallava

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव की पत्नी और बेटे की RTPCR टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. RTPCR टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

rtpcr-report-positive-of-wife-and-son-of-dantewada-sp-abhishek-pallava
एसपी अभिषेक पल्लव की पत्नी और बेटे की RTPCR टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव

By

Published : Aug 13, 2020, 11:51 PM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसारते जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए दिन कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान हो रही है. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव की पत्नी और बेटे की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा है, जिले से गुरुवार को तीन लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें से उनके परिवार की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. सोशल मीडिया पर खुद दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की है.

SPECIAL: जब सरकार हुई फेल, तब दोस्तों ने उठाया शहीद दोस्त के लिए स्मारक बनाने का बीड़ा

एसपी अभिषेक पल्लव ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि बीते सोमवार को जिला अस्पताल में उनकी पत्नी (स्किन स्पेशलिस्ट) और बेटे ने आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया था. दोनों की गुरूवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को होम आइसोलेट होने की बात कही है.

दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के स्मारक को किया ध्वस्त, इनामी नक्सली गुड्डी ने कराया था इसका निर्माण

दंतेवाड़ा में कोरोना के कुल 27 एक्टिव केस

बता दें कि एसपी अभिषेक पल्लव ने सुरक्षा के मद्देनजर और सरकारी नियमों के तहत उन्होंने अपने परिवार के साथ 14 दिन के लिए खुद को आइसलेट कर लिया है. एसपी के परिवार में कोरोना पोजेटिव केस मिलने के बाद जिले में कुल 27 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details