दंतेवाड़ाःपुलिस ने मंगलवार को 10 हजार रुपए की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिला नक्सली मलंगिर एरिया कमेटी की सदस्य बताई जा रही है. महिला नक्सली इलाज कराने के लिए किरंदुल के एनएमडीसी अस्पताल पहुंची थी. मुखबिर की सूचना पर महिला नक्सली को दंतेवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अस्पताल की घेरा बंदी कर महिला नक्सली गिरफ्तार करने में सफल रही. महिला नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि SP अभिषेक पल्लव ने की है.
एसपी अभिषेक पल्लव ने दी जानकारी
महिला नक्सली की गिरफ्तारी की जानकारी एसपी अभिषेक पल्लव ने मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि महिला नक्सली के अस्पताल में आने की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश सिंह राठौर और थाना प्रभारी अरनपुर के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल में चेकिंग शुरू की तो वार्ड से उठकर एक महिला भागने लगी. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पकड़ी गई महिला की पहचान दंतेवाड़ा निवासी नंदे ताती के रूप में हुई है. गिरफ्तार महिला नक्सली पर 10 हजार रुपए की इनाम था.
बीजापुर में 1 नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
महिला नक्सली पर दर्ज मुकदमा
- अचेली-तनेली के जंगल में पुलिस टीम पर हमला कर हथियार लूटने का आरोप
- जहाड़ी मुंडीपारा के जंगल में पुलिस पर हमला, फायरिंग, हथियार और हथियार लूटने का आरोप
- बड़े मिनिपारा के जंगल में पुलिस गश्त पार्टी पर हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग करने का आरोप
- अरबे बंडीपारा के ग्रामीण हड़मा राम मड़कमा की पुलिस मुखबिरी के संदेह में हत्या करने का आरोप
- मार्डेदा गांव के पहले अरबे पहाड़ी के बीच रोड खोदकर मार्ग रोकने का आरोप