छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: एक लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा में पुलिस की टीम ने एक लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है.

female naxalite arrested female naxalite arrested
महिला नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2020, 3:20 PM IST

दंतेवाड़ा: पुलिस बल ने घेराबंदी कर 1 इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुमोड़ी, पोर्रोहिड़मा, छोटेहिड़मा, डोंगरीपारा, पूजारीपारा और जिला सुकमा के थाना जगरगुंडा, चिंतलनार, केरलापाल क्षेत्र में 50-60 सशस्त्र नक्सली मौजूद है. जिसमें दरभा डिवीजन SZCM चैतू उर्फ श्याम, डिव्हीसी मेंबर देवा, जगदीश और विनोद के भी मौजूद के होने की सूचना थी.

जिला दंतेवाड़ा और सुकमा की DRG और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ग्राम नहाड़ी, ककाड़ी के जंगल में गश्त सर्चिंग के लिए निकली. पहले से घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, लेकिन नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए. इस दौरान पुलिस बल ने घेराबंदी कर एक महिला नक्सली को पकड़ा.

पढ़ें-दंतेवाड़ा: नक्सलियों की लगाई आईईडी की चपेट में आया जवान, जिला अस्पताल में इलाज जारी

महिला नक्सली पर है एक लाख रुपये का इनाम

23 वर्षीय महिला नक्सली जनमिलिशिया कमांडर के पद पर थी. जिसके ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम है. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भीमे माड़वी बताया, जो नहाड़ी पंचायत के रहने वाली है. बस्तर रेंज में एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सली बौखलाए हुए हैं. एक दिन पहले ही दंतेवाड़ा में सुकमा पुलिस की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए निकली थी. गश्त के दौरान नक्सलियों के प्लांट आईईडी की चपेट में आकर डीआरजी का एक जवान घायल हो गया था. जवान की आंख और पैर में चोटें आई हैं. घायल जवान का दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details