दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है कि DRG के जवानों और दंतेश्वरी महिला फाइटर्स ने नक्सलियों को घेर लिया है. नक्सलियों के कई बड़े लीडरों के जमा होने की सूचना मिली थी. एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि अंदरूनी और नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है. मुठभेड़ अब भी जारी है.
पुलिस-नक्सली मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरा, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी, ऑपरेशन पर निकले थे जवान - SP Siddharth Tiwari
दंतेवाड़ के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेर लिया है. दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है.
पुलिस-नक्सली मुठभेड़
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ : CAF कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग, चार जवान घायल
कहां हो रही मुठभेड़: दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद रात को ही जवान ऑपरेशन पर निकले थे. शुक्रवार सुबह जवानों को अपनी ओर आते देख नक्सलियों ने फायरिंग कर दिया. जिसके बाद DRG जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया है.
Last Updated : May 6, 2022, 1:43 PM IST