दंतेवाड़ा: बीजापुर और दंतेवाड़ा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जवानों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है. डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ये सफलता हासिल की है.
दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली का शव बरामद - नक्सली ढेर
बीजापुर और दंतेवाड़ा के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई हैं. सुरक्षाबलों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है.
एक नक्सली का शव बरामद
दंतेवाड़ा और बीजापुर पुलिस इन क्षेत्रों में संयुक्त रूप से एन्टी नक्सल ऑपरेशन चला रही है. दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने नक्सली का शव बरामद होने की पुष्टि की है.
बता दें, कि बस्तर में पिछले कुछ दिनों में नक्सली गतिविधियां बढ़ीं हैं. पिछले महीने 23 मार्च को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए थे. इनमें 5 एसटीएफ और 12 डीआरजी के जवान शामिल थे.