दंतेवाड़ा :डीआरजी जवानों ने गुरुवार को कटेकल्याण थाना क्षेत्र स्थित मारजुम के जंगलों में घेराबंदी कर एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. बता दें कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना कटेकल्याण के मारजुम क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की मुखबिर सूचना पर डीआरजी दन्तेवाड़ा एवं थाना कटेकल्याण की संयुक्त पुलिस पाटी सर्चिंग के लिए रवाना की गई थी. उसी दौरान नक्सली की गिरफ्तारी की गई.
जवानों को आते देख इधर-उधर भागने लगे संदिग्ध
सर्चिंग के दौरान डीआरजी जवानों को अपनी ओर आते देख कुछ संदिग्ध इधर-उधर भागने व छिपने लगे. जिनमें से डीआरजी के जवानों ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया. जबकि अन्य जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर मौके से भाग निकले. पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ में उसने अपना नाम सोमडू मरकाम उर्फ सोमडू मुचाकी पिता भीमा (30) निवासी मारलूम हुर्रापारा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा बताया है. वहीं वह माओवादी संगठन में ग्राम कमेटी मारजुम डीएकेएमएस अध्यक्ष भी है.
पूर्व से ही दर्ज हैं विभिन्न मामले
गिरफ्तार नक्सली पर पूर्व से ही विभिन्न मामले दर्ज हैं. छत्तीसगढ़ शासन की नई ईनाम पॉलिसी के तहत डीएकेएमएस अध्यक्ष पर 01 लाख रुपये का ईनाम घोषित है.