दंतेवाड़ा: जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत जगदलपुर और दंतेवाड़ा की संयुक्त पुलिस पार्टी को सर्चिंग पर मारजुम के लिए रवाना किया गया था. इस दौरान दंतेवाड़ा डीआरजी का एक जवान आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दंतेवाड़ा: IED की चपेट में आने से DRG का एक जवान घायल
दंतेवाड़ा डीआरजी का एक जवान आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रविवार देर शाम को जगदलपुर और दंतेवाड़ा की संयुक्त पुलिस पार्टी की लगभग 400 जवानों की टुकड़ी को कटेकल्याण इलाके के चिकपाल मारजुम के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग से वापस लौटते हुए आईईडी की चपेट में आने से दंतेवाड़ा डीआरजी के एक एएसआई केशव ठाकुर को आंख, हाथ और जांघ में चोट आई है. बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी.
घायल जवान ने बताया कि कलेपाल के पास पगडंडियों में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था. केशव को वहां आईईडी होने का अंदेशा हुआ था लेकिन जैसे ही वो बाकी जवानों को रोकने के लिए पीछे मुड़ा उसका एक पैर आईईडी की चपेट में आ गया. घायल जवान को कटेकल्याण स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल केशव खतरे से बाहर है.