दंतेवाड़ाःदिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी शहीद जवान रामलाल के घर पहुंची. परिवार से बातचीत के दौरान वह अपने आंसू नहीं रोक सकी. ओजस्वी मंडावी सुरक्षा शेड्यूल के चलते 15 मिनट ही यहां रुकी. इसके बाद वह फरसपाल के लिए रवाना हो गई.
पति के साथ शहीद हुए जवान के घर पहुंची ओजस्वी, हो गईं भावुक
उप चुनाव से पहले ओजस्वी मंडावी शहीद जवान रामलाल के घर पहुंची और परिवार वालों से बातचीत की. इस दौरान ओजस्वी मंडावी भावुक हो गईं. दुख की बात ये है कि ओजस्वी जिस जवान के घर पहुंची थीं, उसके अंतिम संस्कार के दिन ही उसकी शादी थी.
भीमा मंडावी के साथ शहीद हुए जवान रामलाल की शहादत भी बेहद मार्मिक है. दरअसल जिस दिन रामलाल का विवाह होना था उसी दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया. परिवार इस घटना से बेहद दुखी है, ऐसे में ओजस्वी भी यहां पहुंच कर भावुक हो गईं.
फरसपाल पहुंची ओजस्वी मंडावी
ओजस्वी मंडावी फरसपाल पहुंची. उन्होंने स्व महेंद्र कर्मा की स्थापित प्रतिमा पर फूल चढ़ाए. उन्होंने कहा कि शहादत किसी भी दल से हो वह उतना ही अहम है, इसका वर्गीकरण ठीक नहीं. उन्होंने कहा कि सीएम कहते हैं महेद्र कर्मा ने शहादत दी जबकि मेरे पति (भीमा मंडावी) दुर्घटना में मारे गए. ऐसा वर्गीकरण नहीं होना चाहिए.