दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा कृषि विज्ञान केंद्र (Dantewada Krishi Vigyan Kendra) गीदम (Gidam) में किसानों (Farmer) की आय को बढ़ाने को लेकर विभिन्न प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं. जिसके तहत कृषि विज्ञान केंद्र (Krishi Vigyan Kendra) में डॉक्टर नारायण साहू (Dr. Narayan Sahu)की टीम द्वारा किसानों को कडकनाथ की ब्रिडिंग इकाई से प्राप्त अण्डे को मशीन के द्वारा हेचिंग करना, बु्रडर में चूजों का रखरखाव तथा बु्रडर से प्रक्षेत्र में शिप्टिंग की जानकारी दी जा रही है.
कम खर्च में होगा मछली पालन
साथ ही किसानों को बटेर और बतख पालन इकाई का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा किसानों की आय को बनाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से अब नई तकनीक के द्वारा किसानों को कम खर्च में मछली पालन की नवीनतम प्रणाली बायोफ्लाॅक तकनीक (Bioflak technology) से देशी मांगुर, तिलापिया एवं फंगास किस्म के मछली पालन (fish farming )की जानकारी दी जा रही है.
sukma firing case: आरोपी जवान रितेश ने कहा-मेरी पत्नी को कहते थे 'कच्ची कली', इसलिए मार डाला