छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : नवनिर्मित शिशु अस्पताल में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - नवनिर्मित चिकित्सालय

गीदम के नवनिर्मित अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है.

नवनिर्मित शिशु अस्पताल में लगी आग

By

Published : Aug 18, 2019, 11:54 AM IST

Updated : Aug 18, 2019, 12:11 PM IST

दंतेवाड़ा :गीदम के नवनिर्मित 50 बिस्तर वाले शिशु अस्पताल में भीषण आग लग गई. हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. अस्पताल कर्मचारियों की मानें तो शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है.

नवनिर्मित शिशु अस्पताल में लगी आग

अस्पताल में आग लगने के बाद आग तेजी से चारों तरफ फैल रही थी, जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने मरीजों को सामुदायिक अस्पताल में शिफ्ट किया. वहीं स्टाफ और गीदम थाना प्रभारी अजय सिन्हा के साथ जवानों ने अस्पताल में लगे अग्निशमन यंत्रों के जरिए आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

बताया जा रहा है कि, 'अस्पताल में जो वायरिंग की गई है वो काफी निम्न स्तर की है, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई'. वहीं आग लगने की सूचना देने 2 घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची.

पढ़ें :कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग, कूलिंग का काम शुरू

शॉर्ट सर्किट से लगातार लग रही आग

कुछ दिन पहले भी बीजापुर के नवनिर्मित चिकित्सालय में भी शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी.

Last Updated : Aug 18, 2019, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details