दंतेवाड़ा: किरंदुल थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी और उसका शव एस्सार के पास फेंक दिया. साथ ही पर कई नक्सली पर्चे भी लगाए. फिलहाल पुलिस ने शव को नहीं उठाया है.
दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, शव में लगाए पर्चे - bomb
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है और मृतक के शव पर पर्चे भी लगाए हैं.
बताया जा रहा है कि मृतक ग्रामीण पुलम पंचायत का रहने वाला है. इस ग्रामीण के नाम का उल्लेख नक्सली पर्चे में है. नक्सलियों ने ग्रामीण के शव को पर्चों से पाट दिया है. नक्सलियों ने कई पर्चे को पॉलीथिन में रखा है, जिससे बारिश में पर्चे खराब न हों.
बम लगे होने की जताई जा रही है आशंका
फिलहाल पुलिस शव में बम लगे होने की आशंका जता रही है. इसलिए पुलिस ने शव को घटनास्थल से नहीं हटाया है. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बीडीएस की टीम को सूचित कर दिया गया है. टीम के पड़ताल के बाद ही शव को कब्जे में लिया जाएगा.