दंतेवाड़ा: किरंदुल थाना क्षेत्र के गुमियापाल से आधा दर्जन ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. नक्सली ग्रामीणों को पुलिस का मुखबिर मानकर उनका अपहरण कर रहे हैं. अभी तक इस मामले को लेकर परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है. गांव से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अगवा किए गए ग्रामीणों के परिजन उनको खोजने के लिए खुद ही जंगल में निकले हैं. देर शाम नक्सलियों ने एक युवती को सशर्त रिहा किया है. वहीं 5 युवक अब भी कैद में हैं.
पुलिस का कोई मुखबिर नहीं
पुलिस की मानें तो अधिकारी साफ कह रहे हैं कि जिन ग्रामीणों को नक्सली अपहरण कर ले गए हैं, उनमें कोई पुलिस का मुखबिर नहीं है. दो दिन पहले पुलिस को गुमियापाल से पहाड़ी मीटिंग कर रहे नक्सलियों की सूचना मिली थी. इस सूचना पर रेड मारी गई. हालांकि नक्सली भागने में कामयाब हो गए. इस रेड के बाद ही नक्सली ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं.