दंतेवाड़ा : नक्सलियों के दरभा डिवीजन कमेटी ने बुधवार को एक प्रेस नोट जारी कर दंतेवाड़ा के पोटाली में खुले नये पुलिस कैंप के विरोध में 4 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दंतेवाड़ा एसपी और कलेक्टर का पुतला फूंकने की धमकी दी है.
कमेटी के सचिव साइनाथ ने प्रेस नोट कर 27 दिसम्बर को गांव के 5 ग्रामीणों को नक्सली बताकर फर्जी सरेंडर करवाने का आरोप लगाया है.