दंतेवाड़ा :नक्सलियों ने 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. ये वाहन रेलवे दोहरी करण के कार्य में लगी थी. जिसे नक्सलियों ने जला दिया. पूरी वारदात भांसी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
4 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले किया पढ़ें : दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने मचाया उत्पात, जेसीबी को किया आग के हवाले
जानकारी के मुताबिक घटना 6:30 बजे की बताई जा रही है. 30 से 35 नक्सलियों ने 1 जेसीबी, 1 पोकलेन, 2 टिपर को आग के हवाले कर दिया. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है.
दंतेवाड़ा में लगातार नक्सली वारदात बढ़ती जा रही है. इससे पहले 8 फरवरी को नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. सुरक्षाबल के जवानों ने 5 किलो के दो आईईडी बरामद किए थे. सुरक्षाबल को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था. जवानों ने सर्चिंग के दौरान नीलावाया मिलकापारा के पास आईईडी बरामद किया है. बरामद किए गए आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया. इस तरह सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया.