छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा के जंगलों में भारी मात्रा में मिला नक्सलियों का सामान - Naxalites

एंटी नक्सल ऑपरेशन में जिला पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. बासागुड़ा और गंगालूर के जंगलों में ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान मिला है. जवानों ने मौके से लैपटॉप, कलर प्रिंटर, बैटरी, कंपास, इन्वर्टर के साथ कई अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं.

Naxalites dump found in the forests of Dantewada
दंतेवाड़ा के जंगलों में मिला नक्सलियों का डंप

By

Published : Feb 26, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 11:26 PM IST

दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों को बड़ी सफलता मिली है. जवानों को दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर तामोड़ी के जंगलों में नक्सलियों का डंप मिला है. जिसमें कंप्यूटर और प्रिंटर के साथ भारी मात्रा में आत्याधुनिक सामान मिले हैं.

कंप्यूटर नक्सली नेता गणेश उइके का होने की संभावना है. जवानों ने मौके से लैपटॉप, कलर प्रिंटर, बैटरी, कंपास, इन्वर्टर जब्त किए हैं.

दंतेवाड़ा के जंगलों में मिला नक्सलियों का डंप

नक्सली नेताओं के होने की सूचना

इसके अलावा जवानों को मौके से दैनिक उपयोग की सामग्री भी मिली है. जवानों ने नक्सलियों के एक ट्रेनिंग कैंप को भी ध्वस्त किया है. बासागुड़ा और गंगालूर के जंगलों में बीते तीन दिनों से पुलिस की ओर से एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इन क्षेत्रों में नक्सली नेता गणेश उइके, पापाराव, देवा और बिज्जा के मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली है.

Last Updated : Feb 26, 2020, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details