दंतेवाड़ा:'लोन वर्राटू अभियान' की सफलता के बाद से नक्सलियों की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. अभियान की सफलता से बौखलाए नक्सली अब ग्रामीणों पर जुल्म ढा कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं. जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के ग्राम परचेली में नक्सलियों ने ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई की है.
जानकारी के मुताबिक बीती रात नक्सलियों ने गांव में विकास की मांग करने वाले करीब 10-12 ग्रामीणों के साथ मारपीट की है. करीब 12 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने ग्राम परचेली में पहुंच कर वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों को बेहरहमी से पीटा है.
ग्रामीणों से छेड़छाड़ का आरोप
बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने ग्रामीणों से छेड़छाड़ भी की. पिटाई से ग्रामीणों के शरीर के कई हिस्सों में ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई हैं. कई पुरूष के पैर में छाले पड़ गए हैं. छालों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे इन ग्रामीणों पर किसी गर्म वस्तु से वार किया गया हो. पिटाई के बाद नक्सलियों ने ग्रामीणों से पुलिस का साथ न देने की बात कही है.
सभी घायल अस्पताल में भर्ती