दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. दंतेवाड़ा में कमेटी सचिव समेत 4 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर किये नक्सलियों पर कई संगीन वारदातों में शामिल होने का आरोप है.
13 लाख के इनामी समेत 4 नक्सलियों का सरेंडर, बड़ी वारदातों में था शामिल - कमेटी सचिव
आत्मसमर्पण किए नक्सली अलग-अलग इलाकों में काफी लंबे समय से सक्रिय थे. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में ओडिशा जिले के कालाहांडी इलाके के रायगढ़ा एरिया कमेटी सचिव ने दंतेवाड़ा एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.
आत्मसमर्पित नक्सली
इनामी नक्सली ने किया सरेंडर
- आत्मसमर्पण किए नक्सली अलग-अलग इलाकों में काफी लंबे समय से सक्रिय थे.बताया जा रहा है कि ओडिशा जिले के कालाहांडी इलाके के रायगढ़ा एरिया कमेटी सचिव ने दंतेवाड़ा एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.
- पुलिस का दावा है कि इनमें 13 लाख का इनामी सेंट्रल सुरक्षा प्लाटून नंबर 13 कमांडर वासदेव शामिल है.
- पुलिस ने सरेंडर किए नक्सली का नाम गुड्डू उर्फ वासदेव, दिलीप पुनेम, लक्ष्मण अटामी और मुन्ना राम बताया है.
- कमांडर वासदेव उर्फ सुरेश बीजापुर और ओडिशा में हुई उन नक्सली घटनाओं में शामिल था, जिसमें 13 जवान शहीद हुए थे.
- पुलिस को काफी लंबे समय से इन नक्सलियों की तलाश थी.
Last Updated : Jun 19, 2019, 6:16 PM IST