छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

3 इनामी नक्सलियों का सरेंडर, बड़ी घटनाओं में शामिल थी महिला नक्सली

एक महिला समेत 3 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

सरेंडर नक्सली

By

Published : Apr 5, 2019, 4:17 PM IST

वीडियो

दंतेवाड़ा : एक महिला समेत 3 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इन नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ समर्पण नीति के तहत कुल 6 लाख रुपये का इनाम घोषित था. महिला नक्सली पर तीन लाख रुपए का इनाम था. वो नक्सलियों के प्लाटून नंबर 2 सेक्शन कमांडर थी.


महिला नक्सली नेशनल पार्क एरिया कमेटी की सचिव माधवी के साथ 2003 से नक्सल संगठन में जुड़ कर काम कर रही थी. वहीं 2008 में उसे प्लाटून कमांडर 2 की सेक्शन कमांडर बनाया गया था. सेक्शन कमांडर की कमान संभालते ही मोदोपल्ली में एंबुश लगाकर गश्त पर निकले जवानों को निशाना बनाया था. इस घटना में करीब 12 जवानों की शहादत हुई थी साथ ही तीन नक्सली भी मारे गए थे.


बाकी दोनों नक्सलियों पर भी इनाम
इसके अलावा महिला नक्सली रानी बोदली की घटना में भी शामिल थी, जिसमें 55 जवान शहीद हुए थे. वहीं अन्य 2 समर्पित नक्सली पनसराम वट्टी 16 नंबर प्लाटून कमांडर पर 2 लाख और डीएकेएमएस अध्यक्ष राजू कडती पर एक लाख का इनाम घोषित था. इन नक्सलियों पर फायरिंग करने, हत्या, लूटपाट, रोड खोदने जैसे कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इनके सरेंडर को बड़ी कामयाबी मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details