दंतेवाड़ा: सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच सुकमा के जंगलों में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली के साथ एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है. नक्सलियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किये हैं. इस दौरान 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. खास बात ये है कि पहली बार महिला कमांडो नक्सली मोर्चे पर गईं थी.
पहली बार महिला कमांडो ने संभाला मोर्चा
नक्सली मोर्चे पर पहली बार महिला कमांडो भी गई थीं. मुठभेड़ में करीब 10 की संख्या में महिला कमांडो थी. दंतेवाड़ा पुलिस ने विशेष रणनीति के तहत मुठभेड़ के दौरान क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को बंद कर दिया था. जिस कारण नक्सलियों तक मुठभेड़ की सूचना नहीं पहुंच सकी और जवानों को बिना किसी नुकसान के बड़ी सफलता मिली है.