दंतेवाड़ा: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस को एक और सफलता मिली है. झिरका के झारालावा नाला के पास घेराबंदी कर भांसी पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है.
चुनाव से पहले सफलता, एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार - चुनाव से पहले सफलता
झिरका के झारालावा नाला के पास घेराबंदी कर भांसी पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है.
एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
गिरफ्तार पोदलु बारसा जनमिलिशिया कमांडर था. इस पर रेलवे पटरी उखाड़ने, वाहन में आगजनी, रेकी करने, बैनर पोस्टर लगाने जैसी कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.
इलाके में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को ये सफलता मिली है. पुलिस पार्टी को देखकर छुपने की कोशिश कर रहे नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया.