छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में शुरू हुई चलित वाहन चिकित्सा, लोगों को मिलेगी निशुल्क मेडिकल सुविधा - दंतेवाड़ा स्वास्थ्य विभाग

दंतेवाड़ा के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए चलित वाहन चिकित्सा संचालित की जा रही है. अंदरूनी क्षेत्र के गांव वालों को फायदा मिलेगा और हॉट बाजार में संचालित होगी.

mobile vehicle therapy
चलित वाहन चिकित्सा

By

Published : Apr 5, 2022, 10:18 AM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए चलित वाहन चिकित्सा शुरु हुई है. इस बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों को पूर्णंत नि:शुल्क मेडिकल सुविधा उपलब्थ कराई जाएगी. जिसमें मोबाइल मेडिकल यूनिट की सहायता से स्वास्थ्य परीक्षण, डॉक्टर की सलाह, इलाज एवं दवाईयां उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या रह गई 88, सोमवार को मिले 12 संक्रमित मरीज

दंतेवाड़ा के 5 निकायों को 2 एम.एम.यू बसें उपलब्ध कराई गई है, जिन्हें दो क्लस्टरों में बांटा गया है. प्रथम क्लस्टर में नगर पालिका दन्तेवाड़ा, नगर पंचायत गीदम, नगर पंचायत बारसूर एवं द्वितीय क्लस्टर में नगर पालिका बड़े बचेली और नगर पालिका किरन्दुल शामिल है. जिसमें स्कैनिंग, एक्स-रे, खून जांच, मूत्र जांच, जैसे 41 टेस्ट उपलब्ध है. ये बसें सप्ताह में 6 दिन निर्धारित रूट चार्ट के आधार पर विभिन्न स्थानों पर जाएगी. ये बस सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर के माध्यम से अंदरूनी क्षेत्र के गांव में भी लोगों तक चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराने का काम करेंगी.

वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी जीसी शर्मा ने बताया कि चलित स्वास्थ्य यूनिट से जिले के अंदरूनी क्षेत्र के गांव में इसका लाभ मिल पाएगा, जिसके लिए हमने डॉक्टरों की एक विशेष टीम गठित की है. जोकि सभी हॉट बाजारों में इस यूनिट को संचालित करेंगे और गांव वालों की जांच कर निशुल्क इलाज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details