छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, IED सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद - Naxalite activities in Chhattisgarh

दंतेवाड़ा में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सली द्वारा डंप किए गए विस्फोटक को बरामद किया है. इस सफलता पर एसपी ने कहा कि दंतेवाड़ा पुलिस ने ग्रामीणों के दिलों में जगह बना ली है, जिसकी वजह से आज यह सफलता मिली है.

massive-explosive-material-including-ied-bomb-recovered-in-dantewada
IED सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

By

Published : Oct 24, 2020, 10:32 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 4:46 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों द्वारा डंप किए गए विस्फोटक को बरामद किया है.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने दुआलीकरका क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छिपा रखी है. सूचना मिलते ही DRG के जवानों को मौके पर रवाना किया गया. जहां पहुंचकर जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए डंप की गई विस्फोटक सामग्री, 5 किलो का IED, टिफिन बम 2, 4 पाइप बम, इलेक्ट्रिक वायर 50 मीटर, 2 बैट्री, 2 घुंघरू, कैमरा और 1 फ्लैश लाइट, CNM, कपड़ा, डफली, प्रेशर सीरीज बॉक्स और नक्सल साहित्य बरामद किया है. इस सफलता पर एसपी ने कहा कि दंतेवाड़ा पुलिस ने ग्रामीणों के दिलों में जगह बना ली है, जिसकी वजह से आज यह सफलता मिली है.

विस्फोटक सामग्री बरामद

बीजापुर में नक्सली मुठभेड़

पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली आए दिन किसी न किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. इससे पहले 16 अक्टूबर को बीजापुर के कोरसागुड़ा और आऊटपल्ली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था. मारे गए नक्सली की पहचान विकेश हेमला के रूप में हुई थी, जो बीजापुर के एरिया जनताना सरकार के अध्यक्ष के रूप में काम करता था.

विस्फोटक सामग्री बरामद

छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियां

  • 22 अक्टूबर को बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली का शव बरामद.
  • 21 अक्टूबर को नारायणपुर में नक्सलियों ने ओरछा मार्ग को किया बाधित, करीब 3 घंटे तक आवागमन रहा प्रभावित.
  • 21 अक्टूबर को दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद.
  • 21 अक्टूबर को बीजापुर में सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान घायल, एक नक्सली ढेर.
  • 19 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली में जवानों ने किया 5 नक्सलियों को ढेर.
  • 14 अक्टूबर को दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त, कई हथियार बरामद.
  • 1 अक्टूबर को बीजापुर में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या.
  • 28 सितंबर को बीजापुर के गंगालूर में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर.
  • 20 सितंबर को कांकेर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने लगाई 5 आईईडी.

वहीं नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों ने अभी तक कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, तो कई नक्सली खुद आत्मसमर्पण कर रहे हैं.

डीजीपी ने 8 राज्यों के डीजीपी के साथ की बैठक

हाल ही में डीजीपी डीएम अवस्थी ने 15 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के डीजीपी के साथ बैठक की थी. इस मीटिंग में बढ़ते नक्सलवाद, ड्रग्स, हथियार की तस्करी के साथ ही राज्यों में हो रहे अपराध को रोकने पर चर्चा हुई थी. मीटिंग में आठों राज्यों की पुलिस संयुक्त टीम बनाकर अपराध पर नियंत्रण करने पर चर्चा हुई थी.

Last Updated : Oct 24, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details