छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहीद जवान का बुलेटप्रूफ जैकेट, राइफल, रेडियो तक लूट ले गए नक्सली!, सर्चिंग के दौरान नहीं मिला सामान

सोमवार की शाम को हुए सीआरपीएफ और नक्सली मुठभेड़ के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. नक्सली हमले में शहीद जवान का बुलेटप्रूफ जैकेट, एक इंसास राइफल, मैगजीन सहित, रेडियो भी नक्सली लूट कर ले गए.

दंतेवाड़ा में नक्सली हमला

By

Published : Mar 21, 2019, 12:06 PM IST

दंतेवाड़ा: सोमवार की शाम को हुए सीआरपीएफ और नक्सली मुठभेड़ के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. नक्सली हमले में शहीद जवान का बुलेटप्रूफ जैकेट, एक इंसास राइफल, मैगजीन सहित, रेडियो भी नक्सली लूट कर ले गए.

वीडियो.


बताया जा रहा है कि कोंडापरा और कोंडासावली के बीच घाट को नक्सलियों ने एम्बुश प्वाइंट बनाया था. 50 से 60 वर्दीधारी और 100 की संख्या में जनमिलिशिया सदस्य घात लगाए बैठे थे. इस दौरान 231 सीआरपीएफ बटालियन के जवान जब एरिया डोमिनेश के लिए निकले थे तभी नक्सलियों ने एक के बाद एक पांच विस्फोट किया. दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई.


इस मुठभेड़ में हवलदार शशिकांत तिवारी शहीद हो गए. जवान की शहादत के बाद नक्सली बुलेटप्रूफ जैकेट, हथियार, 100 राउंड मैगजीन का बुलेट पाउच और रेडियो अपने साथ ले गए. इस घटना के बाद जब जवान घटनास्थल की सर्चिंग पर निकले, तब मौके से कुछ भी समान नहीं मिला.


माना जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद घायल जवान के हथियार समेत अन्य सामान को नक्सली अपने साथ ले गए हैं. एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि जो भी हथियार और समान है वो मिसिंग है. घटनास्थल पर अभी भी जवानों के द्वारा बारीकी से खोजबीन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details