दंतेवाड़ा: पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली उत्पात मचा रहे हैं. नारायणपुर, कांकेर के बाद नक्सलियों ने दंतेवाड़ जिले में दहशत फैलाने की कोशिश की. जिले के बचेली थाना में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. बुधवार रात लगभग 1 बजे नक्सली संगठन के कुछ अज्ञात नक्सली बचेली के पास पढ़ापुर के पास पहुंचे और रेलवे ट्रेक दोहरीकरण के काम में लगी जेसीबी और ट्रक में आग लगा दिया.
नक्सलियों के आगजनी की सूचना मिलते ही आसपास के जंगलों में एरिया डॉमीनेशन पर निकले सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे. जवानों को आते देख नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों की फायरिंग पर सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसके बाद नक्सली फायरिंग करते हुए जंगल में भाग गए. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.