छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सली पर दर्ज थे 40 मामले - क्सली पर दर्ज थे 40 मामले

मंगलवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सली पर आगजनी, हत्या, लूटपाट समेत कुल 40 मामले दर्ज हैं. दंतेवाड़ा एसपी ने की घटना की पुष्टि की है.

मारा गया नक्सली

By

Published : Apr 24, 2019, 5:44 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले के बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र में मंगलवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर हुआ है. पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सली पर आगजनी, हत्या, लूटपाट समेत कुल 40 मामले दर्ज हैं. दंतेवाड़ा एसपी ने की घटना की पुष्टि की है.

मारे गए नक्सली पर 40 मामले दर्ज

जवाबी कार्रवाई में नक्सली कमांडर ढेर
डीआरजी की टीम को फुलगट्टा के जंगल में 4 नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी, जिसके बाद एक नक्सलियों की स्माल टीम फुलगट्टा के लिए रवाना हुई थी. पुलिस को आते देख नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नक्सली कमांडर कमलू उर्फ नीरव ढेर हो गया.

मारे गए नक्सली पर 40 से ज्यादा अपराध दर्ज
पुलिस ने नक्सली के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद की है. कमलू भैरमगढ़ एरिया में काफी सालों से सक्रिय था. इस नक्सली पर किरंदुल, बचेली, भांसी, भैरमगढ़, मिरतुल समेत कई थानों में 40 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं. बता दें कि कमलू भैरमगढ़ एरिया कमेटी में रहकर हत्या, लूटपाट, आगजनी जैसे कई बड़े वारदातों में शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details