दंतेवाड़ा :दंतेवाड़ा की देवी मां दंतेश्वरी के दरबार में भक्तों की भीड़ जुट रही है. नए साल की नई सुबह के साथ श्रद्धालु लाइन लगाकर माता के दर्शन कर रहे हैं.ऐसा अनुमान है कि इस साल करीब 2 लाख लोग दो दिनों के अंदर मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे.छत्तीसगढ़ 52 शक्तिपीठों में एक शक्तिपीठ मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ माना जाता है. जो पूरे भारतवर्ष में विख्यात है. माता दंतेश्वरी की ख्याति पूरे देश में विख्यात है.नए साल में लोगों ने जीवन में सुख समृद्धि और मनोकामनाएं मांगी.
माता के दरबार का हो रहा है कायाकल्प :आपको बता दें कि 600 करोड़ की लागत से मां दंतेश्वरी मंदिर का कायाकल्प किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में भक्तों की भीड़ और भी बढ़ेगी. श्रद्धालुओं के रुकने की उचित व्यवस्था की जा रही है. मंदिर प्रबंधन कमेटी हर वो सुविधा यहां जुटा रही है जिससे दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को माता के दरबार में जरा भी परेशानी ना हो.