छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : किसान मेले में शामिल हुए मंत्री कवासी लखमा, किसानों को बांटे चैक - dantewada news

दंतेवाड़ा : जिले में मेनका दोबरा में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के साथ पूर्व विधायक देवती कर्मा और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विमल सुराना समेत कई कांग्रेसी दिग्गज मौजूद रहे.

किसान मेले में शामिल हुए मंत्री कवासी लखमा

By

Published : Feb 25, 2019, 4:38 PM IST

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही जिले में पहले किसान मेले के आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने किसानों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने और आगे आने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने खेती, किसानी, पशुपालन और सब्जी उत्पादन कर आमदनी बढ़ाने के लिए किसानों को मेहनत करने के लिए कहा.


वहीं प्रभारी मंत्री ने शुरुआत में फीता काटकर वृहद किसान मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए सहकारिता विभागों के स्टॉल का अवलोकन कर किसानों को दी जाने वाली सहायता और सुविधा की जानकारी ली. वहीं किसानों को ट्रैक्टर, मिनी राइस मिल ओर चैक भी वितरित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details