छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

karva chauth 2021: सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत, माई दंतेश्वरी की चौकठ पर टेका मत्था - dantewada news

जिले में सुहागिनों ने पूर्ण आस्था और श्रद्धा (Full Faith And Devotion) के बीच करवा चौथ का व्रत रखा. उन्होंने निर्जला व्रत के सभी परंपराओं और मान्यताओं (traditions and beliefs) का पालन करते हुए पतियों की दीर्घायु (Longevity Of Husbands) के लिए व्रत रखा. इस दौरान उन्होंने आवश्यक खरीददारी भी की.

karva chauth 2021
karva chauth 2021

By

Published : Oct 24, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 7:40 PM IST

दंतेवाड़ाः आज सुहागिनों का पर्व करवा चौथ है. करवा चौथ के मौके पर सुहागिन व्रत रखती हैं. मनचाहा वर की कामना करती हैं. करवा चौथ पर सौभाग्य की कामना करके निर्जला व्रत रखने का विधान हैं. आज के दिन महिलाएं सूर्योदय (sunrise) से ले कर चंद्रोदय तक निर्जला उपवास रखती हैं. इस क्रम में दंतेवाड़ा जिला में सुहागिनों ने पूर्ण आस्था और श्रद्धा के साथ व्रत रखा.

कार्तिक मास के चतुर्थी को मनाए जाने वाला पर्व करवाचौथ भारत के कई क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जाता है. मुख्य रूप से उत्तर भारत में यह पवित्र व्रत का त्योहार मनाया जाता है. हिन्दु मान्यताओं में करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद जरूरी माना गया है. टी.वी और फिल्मों में करवा चौथ को महिमा मंडित किए जाने के बाद अब बस्तर संभाग में भी बड़ी संख्या में महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखने लगी हैं.

करवा चौथ पर रविवार को सभी सुहागिनों ने सुबह से ही निर्जला व्रत रख कर अपने पति के दीर्घायु की कामना गौरी-गणेश से कीं. सुहागिन महिलाएं सुबह माई दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचीं. माता की पूजा-अर्चन कीं. देर शाम चांद का दीदार करने के बाद ही सुहागिनें अपना व्रत खोलेंगी.

करवा चौथ स्पेशल : राशि के अनुसार पत्नियां करें ये खास श्रृंगार, पति दें ये उपहार, बढ़ेगा प्यार

ज्वेलरी व गारमेंट्स की दुकानों पर उमड़ी भीड़

करवा चौथ के विशेष अवसर पर आज बाजारों में खासी चहल-पहल रही. कपड़ों व ज्वेलरी शॉप के अलावा महिलाओं की सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में भी खासी भीड़ देखी गई. त्यौहारी बाजार पूरी तरह गुलजार दिखाई पड़ रहा है. साड़ी, कपड़े व गहनों के दुकानों में महिलाएं अपने पतियों के साथ जम कर खरीददारी करती नजर आ रही हैं. कुछ महिलाएं अपने पति के खातिर ब्यूटी पार्लरों में भी जाकर अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने में लगी हैं. पतियों ने भी इस मौके पर अपनी पत्नियों के डिमांड के अनुसार उन्हें उपहार खरीद कर देने में कोई कंजूसी नहीं की.

Last Updated : Oct 24, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details