दंतेवाड़ा : CRPF की 231 बटालियन और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाही में एक जनमिलेशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है. टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 व्यक्ति को थैले में अवैध समान ले जाते हुए गुमलनार, मुस्तलनार के बीच जंगल में घुमते हुए गिरफ्तार किया गया है.
गीदम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति थैल में कुछ समान लेकर जंगल में घुम रहा है. पुलिस और CRPF 231 बटालियन की टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची. सर्चिंग के दौरान टीम को गुमलनार, मुस्तलनार के जंगल में एक शख्स भागते हुए नजर आया. टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने खुद को जनमिलिशिया का सदस्य बताया. आरोपी हेमला फुलादी के स्कूलपारा बीजापुर का रहने वाला है.टीम को आरोपी के पास से 2 किलोग्राम प्रेशर बम, बैटरी और वायर मिला है. हेमला को गीदम ले जाकर आगे की कार्रवाई की गई.