दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के सिटी कोतवाली थाना को 09 सितंबर को जेल प्रहरी विजय बंजरे की पत्नी नीलम बंजारे द्वारा अपने क्वाटर में फांसी लगाने की सूचना मिली. जिला जेल प्रहरी दंतेवाड़ा राजेश यादव द्वारा सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलने पर थाना दंतेवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. मृतिका के शव की जांंच के बाद पीएम कराया गया. घटना के बाद से ही मृतिका का पति विजय बंजारे फरार हो गया था. जिससे पुलिस के शक की सुई उसकी ओर थी. Dantewada crime news
मृतिका शरीर में कई जगह चोट के निशान: डॉक्टर द्वारा बताया गया कि मृतिका के शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं. गवाहों तथा मृतिका के परिजन द्वारा विजय बंजारे के पहले कई बार नीलम बंजारे के साथ मारपीट और प्रताडित करने की जानकारी पुलिस को दी गई. मामले पर जांच से आरोपी विजय बंजारे के द्वारा अपने पत्नी के साथ मारपीट कर शाररिक एवं मानसिक रूप से प्रतावित करने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने मृतिका के पति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु की.