छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: पत्नी का हत्यारा जेल प्रहरी जांजगीर चांपा से गिरफ्तार - दंतेवाड़ा के सिटी कोतवाली थाना

Dantewada crime news दंतेवाड़ा में पत्नी का हत्यारा फरार जेल प्रहरी विजय बंजारे को पुलिस टीम ने जांजगीर चांपा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पत्नि की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया, जिससे मामला आत्महत्या का लगे. घटना के बाद से ही आरोपी फरार था. जिसे पुलिस की टीम ने जांजगीर चांपा से गिरफ्तार कर लिया है.

Jail guard arrested for killed wife from Janjgir
हत्यारा जेल प्रहरी जांजगीर चांपा से गिरफ्तार

By

Published : Oct 9, 2022, 4:47 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के सिटी कोतवाली थाना को 09 सितंबर को जेल प्रहरी विजय बंजरे की पत्नी नीलम बंजारे द्वारा अपने क्वाटर में फांसी लगाने की सूचना मिली. जिला जेल प्रहरी दंतेवाड़ा राजेश यादव द्वारा सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलने पर थाना दंतेवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. मृतिका के शव की जांंच के बाद पीएम कराया गया. घटना के बाद से ही मृतिका का पति विजय बंजारे फरार हो गया था. जिससे पुलिस के शक की सुई उसकी ओर थी. Dantewada crime news

मृतिका शरीर में कई जगह चोट के निशान: डॉक्टर द्वारा बताया गया कि मृतिका के शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं. गवाहों तथा मृतिका के परिजन द्वारा विजय बंजारे के पहले कई बार नीलम बंजारे के साथ मारपीट और प्रताडित करने की जानकारी पुलिस को दी गई. मामले पर जांच से आरोपी विजय बंजारे के द्वारा अपने पत्नी के साथ मारपीट कर शाररिक एवं मानसिक रूप से प्रतावित करने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने मृतिका के पति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु की.

यह भी पढ़ें:Dantewada crime news : दंतेवाड़ा में पूर्व गोपनीय सैनिक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों की टीम गठित कर आरोपी की खोजबीन शुरु की. सूत्रों से जानकारी मिलने पर उप निरीक्षक कमल गैरिया सुनीता साहू को दंतेवाड़ा से जांजगीर चांपा के लिए रवाना किया गया. पुलिस की टीम द्वारा मामले के फरार आरोपी विजय बंजारे को उसके ग्राम मुखधार से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां अदालत ने आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details