दंतेवाड़ा :18 सर्व मूल बस्तरिया समाज (18 Sarva Mool Bastariya Samaj) की महिलाओं ने युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में बाहर से आकर सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महिलाएं सट्टा खिलाने वालों को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस थाना ले गईं. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि जिले में कहां-कहां जुआ और सट्टा खिलाया जाता है, इसकी सूचना रहने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. इस कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है.
सटोरियों को पकड़ थाने ले गईं बस्तरिया समाज की महिलाएं, कहा-सबकुछ जानकर भी पुलिस नहीं करती कार्रवाई
दंतेवाड़ा में सट्टा खिलाने वालों को 18 सर्व मूल बस्तरिया (18 Sarva Mool Bastariya Samaj) समाज की महिलाएं रंगे हाथ पकड़कर पुलिस थाना ले गईं. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि सबकुछ जानते हुए भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
सटोरियों को पकड़कर थाने ले गईं बस्तरिया समाज की महिलाएं
घर-घर जाकर युवाओं को कर रहीं जागरूक
18 सर्व मूल बस्तरिया समाज महिला संगठन घर-घर जाकर जुआ-सट्टा के विरुद्ध युवाओं को जागरूक कर रही हैं. साथ ही समाज द्वारा गली मोहल्ले में अभियान भी चलाया जा रहा है. समाज द्वारा सट्टा जुआ के विरुद्ध जिला मुख्यालय में आवेदन दिया जा चुका है. इसके बाद भी जिले में खुलेआम जुआ-सट्टा खेला जा रहा है.