छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खतरे को नजरअंदाज करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने कराया महिला का प्रसव - महिला को प्रसव पीड़ा तेज

दंतेवाड़ा में नक्सली दहशत और चेतावनी (Naxalite panic and warning in Dantewada) के बीच ही नक्सली गढ़ माने जाने जिले में सरकारी एम्बुलेंस में बच्चे की किलकारी गूंजी. स्वास्थ्य कर्मियों ने जान की परवाह नहीं करते हुए महिला को एंबुलेंस 108 में लेकर हॉस्पिटल के लिए निकल गए और बीच रास्ते में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला ने बच्चे को जन्म दिया (woman gave birth to a child).

Woman's delivery on Naxalite route
नक्सली रास्ते में महिला का प्रसव

By

Published : Nov 27, 2021, 6:10 PM IST

दंतेवाड़ाःजिले में 108 संजीवनी के कर्मियों ने अपनी निष्ठा और सेवाभाव का मिसाल (Example of loyalty and service) कायम किया है.संजीवनी कर्मियों ने प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला को जल्द से जल्द हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए नक्सलियों के धमकी को भी नजर अंदाज किया.

कुआकोंडा ब्लॉक के ग्राम पोटली पटेल पारा में 21 वर्षीय गर्भवती महिला ज्योति मंडावी पति बंटी मंडावी को प्रसव पीड़ा शुरू (labor starts) हो गया. परिजनों ने 108 को सूचना दी. सूचना मिलते ही शिवकुमार नागवंशी और ईएमटी शालिनी राना गांव के लिए रवाना हुए. मार्ग में नक्सलियों ने रास्ते में नहीं चलते के लिए पर्चे फेंके थे.

आईपी क्लब में दहशत फैलाने फायरिंग करने का आरोपी यूपी से गिरफ्तार

जोखिम उठाते हुए हॉस्पिटल पहुंचाया

108 की टीम ने जोखिम उठाते हुए गर्भवती ज्योति को सीएचसी कुआकोंडा लेकर पहुंचाने का उपक्रम शुरू कर दिया. वहां पहुंचने तक महिला की स्थिति बिगड़ने लगी. यह देख जिला अस्पताल के लिए रेफर किया.

108 की टीम ज्योति को लेकर जिला अस्पताल आ रही थी इसी दौरान रेंगानार के पास गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा तेज (woman in labor pain) हो गई. शालिनी राना ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते ईआरसीपी के माध्यम से डॉ. के सलाह तथा परिजनों से बात कर एम्बुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया.

सभी ने दिया साधुवाद

इसके बाद एम्बुलेंस को सुरक्षित खड़ी कर प्रसव प्रक्रिया शुरू की गई. एम्बुलेंस में बच्चे की किलकारी गूंजते ही सभी खुशी से झूम उठे. ज्योति ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया है. प्रसव पश्चात मां और शिशु को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया. सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों ने 108 टीम को धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details