दंतेवाड़ा: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार को दंतेवाड़ा पहुंचे. यहां ताम्रध्वज साहू ने भोगांम कैंप में पुलिसकर्मियों और जवानों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान जवानो ने मंत्री के सामने सहायक आरक्षक के वेतन का मामला रखा.
सहायक आरक्षक पद पर कार्यरत जवानों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से अपनी समस्या बताते हुए वेतनमान बढ़ाने की मांग की. मंत्री ने जवानों को आश्वासन दिया कि जल्दी उनकी समस्या दूर की जाएगी.
गृहमंत्री ने कुसमी और मुरपार के लोगों को दी करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात
बस्तर में 2 हजार 800 लोगों को रोजगार
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवानों से कहा कि इस बार बजट में बस्तर के स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए नए थाने खोलने का फैसला लिया गया है. जिसमें यहां के स्थानीय 2 हजार 800 बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी. स्थानीय बेरोजगार जो यहां की बोली-भाषा जानते हैं, अंदर गांव वालों को समझते जानते हैं, उन्हें विकास के लिए प्रेरित करेंगे. जिससे जिले का विकास होगा.