छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, 25 यात्री घायल

दंतेवाड़ा में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार 20 से 25 यात्री घायल हो गए हैं. वहीं सभी घायलों का उपचार दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में जारी है.

Dantewada Bus Accident
तेज रफ्तार यात्री बस पलटी

By

Published : Jan 8, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 3:05 PM IST

दंतेवाड़ा:जिले में एक यात्री बस तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें सवार 20 से 25 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों का दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

दंतेवाड़ा में तेज रफ्तार यात्री बस पलटी

बताया जा रहा है कि आशुतोष ट्रैवल्स की बस दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण से माटवाड़ा की ओर तेज गति से जा रही थी. वहीं बालुद के पास बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. इससे यात्री बस सड़क के किनारे पलट गई. हादसे में 20 से 25 यात्री घायल हो गए हैं.

घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी एक्सप्रेस 108 मौके पर पहुंची और सभी घायलों को दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. फिलहाल इस सड़क हादसे में जनहानि की बात अभी तक सामने नहीं आई है.

Last Updated : Jan 8, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details