दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एंव पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव एक दिवसीय दौरे पर गीदम के जावंगा एजुकेशन हब पहुंचे. जहां पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार अधिनियम पर चर्चा की गई. इस दौरान 4 जिलों के 18 ब्लॉक के आदिवासी समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए. समाज के प्रतिनिधियों ने विभिन्न विषयों पर अपना विचार रखा. वहीं मंत्री टीएस सिंहदेव पेसा कानून के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
इस दौरान चार जिले के विभिन्न ब्लॉक से आए आदिवासी समाज प्रमुखों ने अपनी-अपनी बात रखी. पेसा कानून में और क्या-क्या सुधार लाया जा सकते है. पेसा कानून में किन-किन बातों को शामिल किया जाए. इस पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए.
ग्राम सभा की अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की मांग
बकावंड ब्लॉक से आए सिया राम ने अपनी ब्लॉक की समस्याओं को रखा, जिसमें विवाह के बाद गैर आदिवासियों से शादी करने पर उसे आदिवासी समुदाय के अंदर उसकी योग्यता खत्म करने की ग्राम सभा को निर्णय अनुमति देने की अपील की. सोनार पाल ब्लॉक के बुधराम ने भी अपने सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि शासकीय-गैर शासकीय कामों का भुगतान से पहले ग्राम सभा की अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाए.