दंतेवाड़ाःजिले में मलेरिया मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य जिले को मलेरिया मुक्त करना है.
जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम की वजह से जिला सर्वे में मलेरिया के मरीजों की संख्या कम हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के हिसाब से 2006 में मलेरिया का एटीआई /एनुअल पैरासाइट इसीडेस / अर्थात वार्षिक सूचनांक दर 72.68 था. ताजा रिपोर्ट में यह आंकड़ा 22.17 पर गया है. जो जिले के लिए मलेरिया मुक्त अभियान की उपलब्धि है.
मलेरिया मुक्त के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम
मलेरिया मुक्त बस्तर करने के लिए कार्यकर्ताओं की ओर से जिले में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिससे अंदरूनी क्षेत्र में प्रचार-प्रचार के माध्यम से और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन के सहयोग से गांव-गांव तक मलेरिया मुक्त अध्ययन का प्रचार किया जा रहा है. साथ ही मलेरिया पर नजर रखी जा सके और जिला मलेरिया मुक्त हो सके.
मलेरिया मुक्त बस्तर बनाने नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचे सीएमएचओ
घर-घर जाकर किया गया सर्वे
जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक 15 दिनों में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. साथ ही जिला मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जा रही है. जिससे वो मलेरिया मुक्त हो सके. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि जिले को मलेरिया मुक्त करने के लिए जिले में स्वास्थ विभाग कार्यक्रम भी चला रहा है. पिछले साल की तुलना में मलेरिया मरीजों की संख्या कम होकर 22.17 हो गई है. उन्होंने कहा कि मलेरिया मुक्त अभियान में आम जनता भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और मलेरिया को दूर भगाए.