छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा के चार खिलाड़ियों का वालीबॉल कोटे में चयन, SRM विश्वविद्यालय में मिलेगी मुफ्त शिक्षा

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं. एकलव्य खेल परिसर के चार खिलाड़ियों को एसआरएम विश्वविद्यालय तमिलनाडू में मौके मिलेगा. इनका चयन वालीबॉल कोटा में हुआ है.

eklavya sports
एकलव्य खेल परिसर

By

Published : Jul 22, 2021, 8:34 PM IST

दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे अपनी प्रतिभा को बिखेर रहे हैं. एजुकेशन सिटी जावंगा में स्थित एकलव्य खेल परिसर (Eklavya sports complex) के चार वालीबॉल खिलाड़ियों को खेल कोटा में निःशुल्क आवास, खेल के साथ उच्च शिक्षा पढ़ाई के लिए तमिलनाडु के एसआरएम विश्वविद्यालय ( SRM University ) में मौका मिलेगा.

भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से गिने जाने वाला एसआरएम विश्वविद्यालय पूरे देश में वॉलीबॉल खेल में चौथा रैंक है. खेल कोटा में निःशुल्क उच्च शिक्षा के लिए एसआरएम विश्वविद्यालय (तमिलनाडु) में 16 से 17 जुलाई 2021 तक ट्रेल्स चयन प्रक्रिया किया गया. जिसमें दांतेवाड़ा के एकलव्य खेल परिसर जावंगा में 6 वॉलीबॉल प्रशिक्षणार्थी ने हिस्सा लिया. जिनमें से चार खिलाडियों चंद्रवती राजवारे और तनुप्रिया कुंवर डीएवी पॉलिटेक्निक जवांगा के छात्रा, प्रिया कवाची और दीक्षा पुजारी आस्था विद्या मंदिर जावंगा के छात्रा का चयन हुआ है.

एसआरएम विश्वविधालय में शानदार सुविधा उपलब्ध है और फीस भी बहुत ही ज्यादा है. लेकिन आज वॉलीबॉल में अपनी प्रतिभा के कारण दंतेवाड़ा के चार खिलाड़ियों को पूर्ण मुफ्त शिक्षा, खेल और आवास का मौका दिया जाएगा. ये चार खिलाड़ियों को एकलव्य खेल परिसर के प्रशिक्षक श्रीकांत मोदी ने प्रशिक्षण दिया है.

राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले 29 खिलाड़ियों का सम्मान

कोरोना माहामारी के कारण एकलव्य खेल परिसर बंद किया गया है, लेकिन कोच श्रीकांत मोदी ने कुछ विशेष प्रतिभा खिलाड़ियों कोरोना काल में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रायपुर में ट्रेनिंग करवाया, ताकि खिलाड़ियों का अभ्यास बंद न रहे. छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव अकरम खान और हेमप्रकाश नायक ने खिलाड़ियों को खेल, खाने और आवास का पूरा जिमा लिया है.

नक्सल प्रभावित इलाकों में गिने जाने वाला दंतेवाड़ा जिले में भी प्रतिभा शिक्षकों और प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए प्रशिक्षण से अच्छा प्रतिभावान विद्यार्थियों और खिलाड़ियों ने जिला और छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं. इसमें दांतेवाड़ा जिला प्रशासन व राज्य शासन का अच्छा योगदान है. इस मौके पर दंतेवाड़ा जिला अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details