दंतेवाड़ा: देशभर में छठ पूजा की धूम है. प्रदेश में भी छठ पूजा का ये पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. छठ महापर्व को लेकर व्रतियों में उत्साह तो है लेकन हर साल की तरह इस बार कोविड-19 के चलते सीमित तरीके से पर्व मनाया जा रहा है. कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए व्रती पर्व को मना रहीं हैं. वहीं छठ घाटों में व्यवस्था के मद्देनजर शासन प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. इस दौरान दंतेवाड़ा में तैनात जवानों के परिवारवालों ने भी धूमधाम से छठ पर्व मनाया.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण दंतेवाड़ा में कई बटालियन तैनात हैं. इसके अलावा सीआरपीएफ बटालियन के जवान और कमांडेंट के परिवार भी यहां रहते हैं. इन्हीं जवानों के परिवार वालों ने धूमधाम से छठ पर्व मनाया. व्रतियों ने शाम के समय नंदी घाट पर विधि विधान से पूजा अर्चना की. इसके साथ ही अस्ताचलगामी सूर्य (डूबते हुए सूर्य) को अर्घ्य दिया. अब शनिवार को व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे और इसी के साथ करीब 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का समापन होगा.