छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dantewada crime news : दंतेवाड़ा में पूर्व गोपनीय सैनिक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - Dantewada crime news

Dantewada crime news गीदम रोड एक्सीडेंट में गोपनीय सैनिक की मौत हुई थी. इस मामले की जांच में पुलिस ने अहम खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक इस केस में सोची समझी साजिश के तहत सैनिक को कुचला गया था. पूरा मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा था. पूर्व गोपनीय सैनिक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है.

दंतेवाड़ा में पूर्व गोपनीय सैनिक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
दंतेवाड़ा में पूर्व गोपनीय सैनिक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 21, 2022, 11:26 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 6:46 PM IST

दंतेवाड़ा : जिले में एक युवक ने पैसों की लेन-देन को लेकर पूर्व गोपनीय सैनिक की हत्या करवा दी (Ex secret soldier killed) है. पूरी प्लानिंग के तहत पिकअप से गोपनीय सैनिक को कुचल कर मार दिया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे अपने एक दोस्त के घर जाकर सो गए. हत्या इस तरह की गई थी कि लगे सड़क दुर्घटना में मौत हुई हो. हालांकि, मृतक की पत्नी ने इसे हत्या बताया था. पुलिस ने मामले की जांच की और लगभग 1 महीने के अंदर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया (soldier killed over money dispute in Dantewada )है.

कब का है मामला :मामला गीदम थाना क्षेत्र का है. दरअसल, 22 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे गीदम-दंतेवाड़ा मुख्यमार्ग में कारली पेट्रोल पंप के सामने पूर्व गोपनीय सैनिक सुंदर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. प्रारंभिक तौर पर इसे हादसा बताया जा रहा था. लेकिन गीदम पुलिस की जांच में अहम खुलासा हुआ है. सुंदर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मौत से पहले सुंदर ने उससे कहा था कि कमलू नाम का व्यक्ति उसे पैसे लेने बुला रहा है. ऐसा कहकर वह घर से निकला था.

दंतेवाड़ा में पूर्व गोपनीय सैनिक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें - दंतेवाड़ा में ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत


घर नहीं लौटने पर हुआ शक :काफी देर तक जब सुंदर घर नहीं लौटा तो उसे शक हुआ. वह उसे खोजने निकली. कारली में मेन रोड पर उसकी लाश मिली.इस पूरे मामले में उसने अपने पति की हत्या होने का दावा किया था. गीदम पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. संदेह के आधार पर कमलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. पुलिस की पूछताछ में सारा राज कमलू ने उगल दिया. फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.Dantewada crime news

Last Updated : Sep 21, 2022, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details