छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत, लिया घटना स्थल का जायजा

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने मंगलवार को ied ब्लास्ट किया था. इस हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई थी. वहीं 4 pso भी शहीद हो गए थे. हमले के बाद ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और जायजा लिया.

ईटीवी भारत ने लिया जायजा

By

Published : Apr 10, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 8:52 AM IST

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत की टीम

दंतेवाड़ा : जिले के श्यामगिरी मार्ग पर नक्सलियों ने मंगलवार को खून की होली खेली थी, नक्सली हमले के बाद ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और जायजा लिया. नक्सलियों ने जो IED ब्लास्ट किया था उसकी तीव्रता इतनी तेज थी कि सड़क में कई फीट गहरा गड्ढा हो गया था.

ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया कि, सड़क के बिल्कुल बीचों बीच विस्फोट की वजह से गहरा गड्ढा हो गया है. गड्ढे की गहराई से आसानी यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विस्फोट कितना भयानक रहा होगा. विस्फोट से वाहन के परखच्चे उड़ गए थे तो वहीं विधायक भीमा मंडावी और उनके 4 सुरक्षाकर्मियों के शरीर भी क्षत-विक्षत हो गए थे.

विस्फोट से गाड़ी के परखच्चे हवा में उछलते हुए कई फीट दूर जा गिरे और वाहन में रखा सामान भी यहां-वहां बिखरा पड़ा था. हालांकि चुनाव को देखते हुए लोगों में डर का माहौल न बने लिहाजा प्रशासन ने गाड़ी के अवशेषों को मौके से हटवा दिया गया है.

टीम ने वो जगह भी मौके से खोज निकाली, जहां से नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. सड़क से मात्र 100 मीटर की दूरी पर दीमकों द्वारा बनाई गई बाम्बी स्थित है, नक्सलियों ने सड़क से लेकर इस बाम्बी तक विस्फोट करने के लिए तार छिपाकर बिछाए रखा था. संभावना है कि नक्सलियों ने बम विस्फोट करने के लिए इसी जगह से बम का ट्रिगर दबाया था.

Last Updated : Apr 11, 2019, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details