दंतेवाड़ाः सरकार के नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत अब तक बड़ी संख्या में नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. शनिवार को दो और नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इस तरीके से कहा जा सकता है कि पुलिस-प्रशासन के आह्वान का सीधा असर अब नक्सलियों के समाज के मुख्यधारा से जुड़ने के रूप में दिखने लगा है.
नक्सलियों की खोखली विचारधारा को छोड़कर नक्सली छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही नक्सल उन्मूलन अभियान का फायदा उठा रहे हैं और मुख्यधारा में जुड़ने की मंशा से आत्मसमर्पण कर रहे हैं. जिसके तहत नक्सलियों ने एसपी अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण किया.