दंतेवाड़ा: सुरक्षाबल और जिला पुलिस के जवान नक्सली इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. सर्चिंग अभियान के दौरान DRG के जवानों ने 2 अलग-अलग जगहों पर नक्सली स्मारक ध्वस्त किया. DRG के जवानों ने 2 अलग-अलग जगहों पर नक्सली स्मारक ध्वस्त किया.
जवानों ने अलग-अलग जगह नक्सली स्मारक किया ध्वस्त बच्चों की पढ़ाई पर कोरोना और नक्सलियों का असर, घटती साक्षरता दर कर रही तस्दीक
नक्सली स्मारक किया ध्वस्त
कुआंकोंडा अंतर्गत अरनपुर क्षेत्र के पोरदेम-काकाडी में डीआरजी और पीएफ ने नक्सली स्मारक ध्वस्त किया. नक्सलियों ने गुमियापाल मुठभेड़ में मारे गए अपने नक्सली साथी का स्मारक बना रखा था. दोनों ही स्थानों पर स्मारक को तोड़ने की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की. लगातार फोर्स के बढ़ते दबाव से नक्सली अब बैकफुट पर जाते दिख रहे हैं. नक्सलियों का समर्पण, अंदरूनी इलाकों में फोर्स का दवाब होने से जहां घटनाओं में अपेक्षाकृत कमी आई है, वहीं दूसरी ओर फोर्स का मनोबल भी बढ़ रहा है. एक स्मारक गुमियापाल में मारे गए मंगली एसीएम, 5 लाख इनामी और छोटा देवा एसीएम 5 लाख इनामी का है. दूसरा स्मारक रमन्ना सीसी और सोनाधर डीवीसीएम की याद में नक्सलियों ने बनाया था.
जानिए कौन है लाखों का इनामी नक्सली रामचंद्र रेड्डी, जिसे मिली दंडकारण्य जोनल कमेटी सचिव की कमान