छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर - मुठभेड़ में नक्सली की मौत

दंतेवाड़ा-बीजापुर की सीमा पर डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है.

DRG and Naxalite encounter in Dantewada-Bijapur border
मुठभेड़ में नक्सली ढेर

By

Published : Apr 17, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 4:10 PM IST

दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा-बीजापुर की सीमा पर DRG और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 1 नक्सली की मौत हो गई है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ एरिया कमेटी इंचार्ज चंदना की टीम से हुर्रेपाल-बेचापाल के जंगलों में DRG टीम की जमकर मुठभेड़ हुई. यह घटना गुरूवार शाम की बताई जा रही है.

मुठभेड़ में नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दोनों ही जिलों के डीआरजी और एसटीएफ की एक संयुक्त टीम को क्षेत्र की सर्चिंग के लिए मौके पर रवाना किया गया था. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों को देखते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया.

मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों का हथियार बरामद

घने जंगलों का फायदा उठाकर नक्सली मौके से फरार हो गए. जवानों ने मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया है. साथ ही 2 हथियार, कारतूस, और नक्सलियों का सामान भी जवानों ने बरामद किया है. घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details