छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 108 की टीम ने एंबुलेंस में कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

दंतेवाड़ा से सुकून देने वाली खबर आई है. यहां 108 की टीम ने एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया है. जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं. जच्चा-बच्चा को तत्काल एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम पहुंचाया गया है.

delivery-of-woman-in-ambulance
दंतेवाड़ा में 108 की टीम ने एंबुलेंस में कराया प्रसव

By

Published : May 5, 2021, 6:13 PM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर तेज है. इस वक्त मेडिकल स्टाफ और फ्रंट लाइन वॉरियर हमारी रक्षा में दिन रात काम कर रहे हैं. हर सेक्टर इस कोरोना के कहर से प्रभावित है. लेकिन इस बीच प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा से सुकून देने वाली खबर आई है. यहां 108 की टीम ने एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया है. जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ है.

एंबुलेंस कर्मियों ने निभाई देवदूत की भूमिका

108 के कर्मचारी नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकों में अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. गीदम ब्लॉक के ग्राम कोरलापाल के पटेल पारा निवासी बुधरी इस्तांम को रात 11:30 बजे प्रसव पीड़ा हुई. जिसकी सूचना तत्काल 108 की टीम को दी गई थी. जिसके बाद 108 की टीम मौके पर पहुंची.

दंतेवाड़ा में 88 वर्षीय सुंदर देवी ने जीती कोरोना से जंग

रास्ते में कराया गया प्रसव

परिजनों ने पहले महतारी एक्सप्रेस 102 से संपर्क किया था. लेकिन संपर्क नहीं हो सका था. 108 की टीम को सूचना दी गई. ईएमटी खूबलाल और पायलट फरसु दीवान मौके पर जब पहुंचे तो प्रसव पीड़ा काफी बढ़ गई थी. टीम गर्भवती महिला को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुई. लेकिन महिला की हालत बिगड़ते देख रास्ते में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया गया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम में भर्ती है प्रसूता

108 की टीम ने सफलतापूर्वक प्रसव कराने के बाद जच्चा-बच्चा को तत्काल एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम पहुंचाया. फिलहाल दोनों को यहां भर्ती कर निगरानी में रखे गए हैं. परिवार ने 108 की टीम का धन्यवाद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details