दंतेवाड़ा:कांग्रेस नेता दीपक कर्मा का निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम फरसपाल लाया गया. जहां कोविड-19 का गाइडलाइन का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कांग्रेस नेता दीपक कर्मा का पार्थिव शरीर गृह ग्राम फरसपाल लाया गया रायपुर में हुआ निधन
कांग्रेस के नेता और नगर पालिका अध्यक्ष दीपक कर्मा का गुरुवार तड़के रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने तड़के 3:30 बजे अंतिम सांस ली. दीपक दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और महेंद्र कर्मा के बड़े बेटे थे. उन्हें बचाने के लिए लगातार वेंटिलेटर पर रखा गया था. दीपक कर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया.
दिवंगत महेंद्र कर्मा के बेटे दीपक कर्मा का रायपुर में कोरोना से निधन
कोरोना से थे संक्रमित
दीपक कर्मा के निधन के बाद बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. जानकारी के मुताबिक, दीपक कर्मा को करीब 15 दिन पहले कोरोना संक्रमण हुआ. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गय था. कुछ दिनों बाद से उनकी हालत गंभीर रहने लगी और फेफड़ों में संक्रमण बढ़ता गया. जिसके बाद उन्होंने राजधानी के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.
कोविड गाइडलाइन के अनुसार होगा अंतिम संस्कार
दीपक कर्मा का अंतिम संस्कार कोविड गाइ़डलाइन के अनुसार किया जाएगा. उनकी मां देवती कर्मा उनके भाई समेत रिश्तेदार पीपीई किट पहनकर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. अंतिम संस्कार में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, बस्तर सांसद दीपक बैज समेत कई कांग्रेस नेता शामिल होंगे.