छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : एनकाउंटर में मारी गई नक्सली बेटी, ग्रामीणों पर कहर बरपा रहा पिता

दंतेवाड़ा के हीरोली गुमियापाल गांव में मुठभेड़ के बाद से नक्सली ग्रामीणों के साथ मारपीट कर रहे हैं, जिससे गांव में सन्नाटा पसर गया है.

कमांडर की बेटी के मारे जाने से बौखलाए नक्सली

By

Published : Jul 25, 2019, 7:07 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 12:01 AM IST

दंतेवाड़ा:हीरोली गुमियापाल गांव में पिछले दिनों मुठभेड़ में 5 लाख की इनामी नक्सली मंगली के मारे जाने के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं. नक्सलियों की दहशत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मंगली नक्सली कमांडर विनोद की बेटी थी, लिहाजा विनोद और अन्य नक्सली गांव में आकर ग्रामीणों से मारपीट कर रहे हैं. साथ ही नक्सलियों ने गांव में नजरबंद का भी फरमान जारी कर दिया है.

कमांडर की बेटी के मारे जाने से बौखलाए नक्सली

दरअसल, 14 जुलाई को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी जेडएससी सचिव विनोद की बेटी मंगली मारी गई थी, मंगली पर भी 5 लाख का इनाम घोषित था. मंगली के मारे जाने से बौखलाए नक्सली और खुद विनोद गांव पहुंचकर पड़ताल कर रहा है.

ग्रामीणों से मारपीट कर रहे नक्सली
गांव में नक्सलियों की बैठकों का दौर चल रहा है साथ ही शक के आधार पर नक्सली ग्रामीणों से मारपीट भी कर रहे हैं, ऐसे में पिछले 10 दिनों से ग्रामीण दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं.

पढ़ें- अंतरिक्ष के सपने देखती थी, सच करने फ्रांस गई कोंडागांव की नित्या

ग्रामीणों की मदद कर रही पुलिस
वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि, 'ग्रामीणों की मदद से ही पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिली है और ग्रामीणों को सुरक्षा भी मुहैया करवाई जा रही है, जहां से भी किसी भी तरह की नक्सली गतिविधि की सूचना मिलती है तुरंत फोर्स मौके पर पहुंच रही है'.

पढ़ें- ये है छत्तीसगढ़ का क्राइम फ्री गांव, आज तक दर्ज नहीं हुआ एक भी अपराध

जल्द लगाए जाएंगे कैंप
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि, 'कई जगहों पर कैंप भी खोले जाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन कैंप जल्दबाजी में नहीं लगाए जा सकते उसके लिए पूरी तैयारी करनी होती है'.

Last Updated : Jul 26, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details