दंतेवाड़ा:हीरोली गुमियापाल गांव में पिछले दिनों मुठभेड़ में 5 लाख की इनामी नक्सली मंगली के मारे जाने के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं. नक्सलियों की दहशत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मंगली नक्सली कमांडर विनोद की बेटी थी, लिहाजा विनोद और अन्य नक्सली गांव में आकर ग्रामीणों से मारपीट कर रहे हैं. साथ ही नक्सलियों ने गांव में नजरबंद का भी फरमान जारी कर दिया है.
दरअसल, 14 जुलाई को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी जेडएससी सचिव विनोद की बेटी मंगली मारी गई थी, मंगली पर भी 5 लाख का इनाम घोषित था. मंगली के मारे जाने से बौखलाए नक्सली और खुद विनोद गांव पहुंचकर पड़ताल कर रहा है.
ग्रामीणों से मारपीट कर रहे नक्सली
गांव में नक्सलियों की बैठकों का दौर चल रहा है साथ ही शक के आधार पर नक्सली ग्रामीणों से मारपीट भी कर रहे हैं, ऐसे में पिछले 10 दिनों से ग्रामीण दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं.