दंतेवाड़ा: जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र अंतर्गत चोलनार में 15 दिन पहले ठेकेदार पर जानलेवा हमले को लेकर नक्सली संगठनों ने विज्ञप्ति जारी किया है. विज्ञप्ति में हमले से इंकार किया गया है. जारी विज्ञप्ति में दरभा डिवीजन सचिव साईनाथ ने स्पष्ट किया है उन्हें ठेकेदार से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं थी. इसलिए नक्सलियों की तरफ से ऐसी किसी भी घटना को अंजाम नहीं दिया गया है.
दरअसल ठेकेदार अब्दुल कय्यूम सिद्दीकी (contractor Abdul Qayyum Siddiqui) पर अज्ञात लोगों ने प्राणघातक हमला किया था. ठेकेदार रायपुर के हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में हैं. आशंका जताई गई थी कि यह हमला नक्सली संगठन की तरफ से किया गया है. मामले को लेकर पुलिस गंभीर है. लेकिन वारदात के करीब 15 दिन बाद नक्सलियों की ओर से विज्ञप्ति जारी कर इस हमले से इंकार किया गया है. जारी विज्ञप्ति में दरभा डिवीजन सचिव साईनाथ में ने स्पष्ट किया है कि ठेकेदार सिद्दिकी से किसी प्रकार की शिकायत नहीं थी. नक्सलियों के खिलाफ काम करने वालों को पहले चेतावनी दी जाती है.